careercurrent AffairsFeaturedUttarakhand
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रयोगशाला एवं अन्य पदों पर परीक्षा का सिलेबस
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 434 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्तियों के संबंध में 30 जून , 2021 को सीधी भर्ती से चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था।
आयोग ने प्रयोगशाला सहित अन्य पदों की परीक्षा के लिए तैयारी के लिए सिलेबस भी जारी किया गया है। युवाओं ने इस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर आप सिलेबस देख सकते हैं। आप आयोग की वेबसाइस के इस लिंक पर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं- SYLLABUS Lab Assistant & Other
मालूम हो कि उक्त पदों के लिए छह जुलाई, 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 है। विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 434 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन
आयोग ने उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत अनुश्रवण सहायक के रिक्त आठ पदों तथा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त सात पदों, रेशम विभाग के अन्तर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के रिक्त दो पदों, विभिन्न निगमों/निकायों / पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के रिक्त 291 पदों, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (भौतिक विज्ञान / रसायन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान /जन्तु विज्ञान) के रिक्त 87 आवेदन मांगे हैं।
यह भी देखेंः पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए इस सिलेबस पर करें तैयारी
आयोग ने विधिविज्ञान के प्रयोगशाला के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के नौ पद, एवं फोटोग्राफर के दो पदों, उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत वैज्ञानिक सहायक के रिक्त पांच पदों, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के रिक्त आठ पदों, संस्कृति निदेशालय के अन्तर्गत रसायनविद के रिक्त एक पद, जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 पदों तथा पशुपालन विभाग के तहत स्नातक सहायक के रिक्त दो पदों अर्थात कुल 434 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की साइट पर दिनांक 19.08 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी देखें- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारीः प्रारंभिक परीक्षा एक अगस्त को, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
Keywords: Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission, Government of Uttarakhand, Revenue Sub Inspector, Employment Advertisement, पटवारी भर्ती की तैयारी कैसे करें, बंदी रक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन, बंदी रक्षक पदों के लिए तैयारी कैसे करें, समूह ग के पदों की तैयारी कैसे करें, समूह ग की परीक्षाओं का सिलेबस, Syllabus for Government Post Exam
हमारा यूट्यूब चैनल- डुग डुगी