careercurrent AffairsFeaturedUttarakhand

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रयोगशाला एवं अन्य पदों पर परीक्षा का सिलेबस

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 434 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्तियों के संबंध में 30 जून , 2021 को सीधी भर्ती से चयन के लिए विज्ञापन जारी किया था।

आयोग ने प्रयोगशाला सहित अन्य पदों की परीक्षा के लिए तैयारी के लिए सिलेबस भी जारी किया गया है। युवाओं ने इस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर आप सिलेबस देख सकते हैं। आप आयोग की वेबसाइस के इस लिंक पर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं- SYLLABUS Lab Assistant & Other

मालूम हो कि उक्त पदों के लिए छह जुलाई, 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 है। विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-  434 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन

आयोग ने उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत अनुश्रवण सहायक के रिक्त आठ पदों तथा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त सात पदों, रेशम विभाग के अन्तर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के रिक्त दो पदों, विभिन्न निगमों/निकायों / पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के रिक्त 291 पदों, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (भौतिक  विज्ञान / रसायन विज्ञान / वनस्पति विज्ञान /जन्तु विज्ञान) के रिक्त 87 आवेदन मांगे हैं।

यह भी देखेंः पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए इस सिलेबस पर करें तैयारी

आयोग ने विधिविज्ञान के प्रयोगशाला के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के नौ पद, एवं फोटोग्राफर के दो पदों, उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत वैज्ञानिक सहायक के रिक्त पांच पदों, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के रिक्त आठ पदों, संस्कृति निदेशालय के अन्तर्गत रसायनविद के रिक्त एक पद, जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 पदों तथा पशुपालन विभाग के तहत स्नातक सहायक के रिक्त दो पदों अर्थात कुल 434 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की साइट पर दिनांक 19.08 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारीः प्रारंभिक परीक्षा एक अगस्त को, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

Keywords: Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission, Government of Uttarakhand, Revenue Sub Inspector, Employment Advertisement, पटवारी भर्ती की तैयारी कैसे करें, बंदी रक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन, बंदी रक्षक पदों के लिए तैयारी कैसे करें, समूह ग के पदों की तैयारी कैसे करें, समूह ग की परीक्षाओं का सिलेबस, Syllabus for Government Post Exam 

हमारा यूट्यूब चैनल- डुग डुगी

 

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button