काशीपुर नगर से मेयर के टिकट के दावेदार शक्ति प्रकाश की प्राथमिकताएं
काशीपुर। काशीपुर नगर निगम में भाजपा से मेयर पद का टिकट मांग रहे व्यवसायी शक्ति प्रकाश अग्रवाल काशीपुर शहर के विकास एवं स्थानीय जनता की सुविधाओं को लेकर अपनी कुछ प्राथमिकताएं बताते हैं। उनका कहना है कि काशीपुर पौराणिक स्थल है। काशीपुर को पौराणिक महत्व का शहर बनाने के लिए कार्य करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा, काशीपुर को पौराणिक शहर की स्थिति में लाना होगा। यहां जो भी आए, उनको इस शहर के पौराणिक महत्व की जानकारी मिले। काशीपुर को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना भी प्राथमिकता में शामिल है। पर्यटन की गतिविधियां शहर की आर्थिक प्रगति के लिए जरूरी होंगी। यहां वेंडिंग जोन की आवश्यकता है, जहां ठेले-ठेलियों को जगह मिल सके, ताकि शहर को जाम से निजात पाए।
अग्रवाल का कहना है, शहर में जमीनों की दाखिल खारिज में दो प्रतिशत स्टांप ड्यूटी लगती है। हम यह नहीं कहते कि यह नगण्य होना चाहिए, क्योंकि यह सरकार को राजस्व मिलता है, पर यह राशि संतुलित होनी चाहिए, जिससे किसी को कोई आर्थिक समस्या पेश नहीं आए।
उन्होंने नगर निगम की आमदनी के स्रोत गिनाते हुए कहा, क्षेत्र के भूखंडों में दो लेयर की पार्किंग बनाकर उसके ऊपर श़पिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाएं। भाजपा से मेयर पद के टिकट के दावेदार अग्रवाल कहते हैं कि शहर में हेल्थ क्लब बनाए जाएं, जहां मिनिमम फीस हो, जिनमें हर आय वर्ग के युवा जा सकें। सरकार की ओर से जनहित में ये पहल की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, जनता को मूलभूत सुविधाएं चाहिए। नगर की सड़कें सही हों, साफ सुथरी हों। शहर में एनएच पर पड़ी बजरी, जो जनता की दिक्कतों का कारण बनती है, उसको हटाया जाए। कूड़ा निस्तारण का प्रबंधन सुनिश्चित हो। नगर निगम के पास आय के स्रोत के रूप में हम कूड़े से बिजली बनाने के संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था दुरुस्त हो। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। कहते हैं, ये सभी प्राथमिकताएं काशीपुर शहर को एक बेहतर शहर बनाने में सहायक साबित होंगी।