FeaturedUttarakhand
भव्य एवं दिव्य होगा सैन्यधामः मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाए। सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा। आवास स्थित कैंप कार्यालय में सैन्यधाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्य राज्यों में बने शहीद स्मारकों का भ्रमण भी किया जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सैन्यधाम की भव्यता के लिए पूरी योजना बनाई जाए। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम के निर्माण के लिए लाई जाएगी। सैन्यधाम का स्वरूप राष्ट्रभक्ति एवं सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाएं। शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत अक्टूबर 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित है। यात्रा का पूरा रूट चार्ट जल्द तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव एल.फैनई, सचिव अमित नेगी, वी.षणमुगम, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल (अ.प्रा.), जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Keywords:- Sainya Dham, CM Uttarakhand, Uttarakhand CM, Uttarakhand Sainya Dham