entertainmentFeaturedUttarakhand

जाने माने रंगकर्मी श्रीश डोभाल की “भेड़िया धसान” फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

रामेन्द्र द्वारा लिखित, भरत परिहार के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म उत्तराखंडी सिनेमा में नवाचार लाने में महत्वपूर्ण

उत्तराखंड में शूट हुई हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘भेड़िया-धसान’ (Sheep Barn) की रोचक कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित

देहरादून। 12 दिसम्बर,2024

उत्तराखंड में मार्डन थियेटर की नींव रख कर शैलनट की 13 शाखाओं के जरिए कई कलाकारों को जन्म देने वाले देश के जाने माने रंगकर्मी श्रीश डोभाल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे से शिक्षा प्राप्त कर अपना पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित कर दिया। अब उत्तराखंड के युवा फिल्मकारों को अपने अनुभव से आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिससे उत्तराखंड का सिनेमा लीक से हटकर अपने काम से नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी पहचान बना सके।

रंगकर्मी श्रीश डोभाल भारतीय सिनेमा के जानेमाने निर्देशक प्रकाश झा, जब्बार पटेल जैसे फिल्मकारों के साथ काम करने के साथ साथ उत्तराखंड के युवाओं को भी बेहतर सिनेमा से रूबरू करा कर उनके साथ सिनेमा और थियेटर को स्थापित कर रहे हैं।

इसी क्रम में अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में उत्तराखंडी परिवेश में बनी “ग़देरा “ के बाद सच्ची घटना पर आधारित फिल्म“भेड़िया धसान” में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका चयन केरल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है।

उत्तराखंड में शूट हुई हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘भेड़िया-धसान’ (Sheep Barn) की रोचक कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है। रामेन्द्र द्वारा लिखित, भरत परिहार के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म उत्तराखंडी सिनेमा में नवाचार लाने में महत्वपूर्ण मानी जाएगी।

प्रतिष्ठित ‘केरल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ (13 से 20 दिसम्बर) में इसका “आज का भारतीय सिनेमा” सेक्शन में चयन एक उपलब्धि है। इसके तीन प्रदर्शन विविध प्रेक्षागृहों में रखे गए हैं :- 14, 16, 19 दिसम्बर 2024 को।

रंगमंच के अनेक अनुभवी कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है, जिनमें प्रमुख हैं :- श्रीश डोभाल, यतेन्द्र बहुगुणा, महेश सैनी (तीनों एन.एस.डी. से), मदन मेहरा, ध्रुव टाटा (दोनों बी.एन.ए. से)

छायांकन पार्थ जोशी और ध्वनि-अंकन रवि कुमार (पुणे फ़िल्म इंस्टीयूट) का है।

केरल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गए श्रीश डोभाल का सभी से आग्रह है कि उत्तराखंड में सिनेमा को नई सोच के साथ सामने लाने वाले युवाओ को आपके प्रोत्साहन की बहुत जरूरत है, इसलिए रिलीज़ होने पर आप इसे अवश्य देखें, हमारा आपसे निवेदन है।

 

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button