रुद्रप्रयाग। लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा, कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे, यदि किन्हीं कारण से फोन नहीं उठा पाते तो कॉल बैक करेंगे। जनप्रतिनिधियों के फोन को अनिवार्य रूप से रिसीव किया जाए।
उन्होंने कहा, केदारनाथ धाम में रोप-वे के साथ पुराने पैदल मार्ग को भी बनाया जाएगा। यात्रा मार्ग में यात्री शेड बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को बरसात में कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही, मंत्री ने केदारनाथ धाम में सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ने केदारनाथ में बहुत अच्छी फिल्म बनाई। फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने से लोग फोटो खिंचवाएंगे तथा बॉलीवुड भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों की ओर आकर्षित होगा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, तीर्थयात्रियों को उचित स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाए। यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के भी निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को टूटी रेलिंग ठीक कराने तथा रामबाड़ा में पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अजेंद्र अजय आदि उपस्थित रहे।