FeaturedNationalNews

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे, 15 सितंबर अंतिम तिथि

सभी आवेदन केवल ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल www.awards.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे

नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in) के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आम लोग इस पोर्टल या इस विभाग की वेबसाइट (www.jalshakti-dowr.gov.in) देख सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है।

पुरस्कार के लिए पात्रता:

कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, मीडिया, स्कूल, संस्थान, उद्योग, गैर-सरकारी संगठन या जल उपयोगकर्ता संघ, जिसने जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र:

पुरस्कार इन श्रेणियों के लिए दिए जाएंगे- ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ और ‘सर्वश्रेष्ठ जिला,’ विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। अन्य श्रेणियों में ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत,’ ‘सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय,’ ‘सर्वश्रेष्ठ मीडिया,’ ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल,’ ‘कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान,’ ‘सर्वश्रेष्ठ उद्योग,’ ‘सर्वश्रेष्ठ एनजीओ,’ ‘सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता एसोसिएशन’ और ‘सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग,’ विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार क्रमशः 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये है।

चयन प्रक्रिया:

राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा गठित जूरी समिति के समक्ष रखा जाता है। जूरी समिति जो सिफारिश करती है उसके अनुरूप पुरस्कार प्रदान किया जाता है। समिति की सिफारिश अनुमोदन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को प्रस्तुत की जाती है। इसके बाद, विजेताओं के नामों की घोषणा एक उपयुक्त तिथि पर की जाती है।

पुरस्कारों का ब्योरा :

क्रम संख्या श्रेणी योग्य प्रतिष्ठान पुरस्कार पुरस्कारों की संख्या
1. सर्वश्रेष्ठ राज्य राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र 3 पुरस्कार
2. सर्वश्रेष्ठ जिला जिला प्रशासन/डीएम/डीसी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र 3 पुरस्कार
3. सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत नकद पुरस्कार

ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र

3 पुरस्कारः

प्रथम पुरस्कार   2 लाख रुपए

द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख रुपए

तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए

4. सर्वश्रेष्ठ शहरी निकाय शहरी स्थानीय निकाय -वही- -वही-
5. सर्वश्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक) समाचारपत्र/पत्रिका/टीवी शो -वही- -वही-
6. सर्वश्रेष्ठ स्कूल स्कूल -वही- -वही-
7. कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान संस्थान/ आरडब्ल्यूए/धार्मिक/उच्च शिक्षा संगठन -वही- -वही-
8. सर्वश्रेष्ठ उद्योग लघु/मंझौला/बड़ा उद्योग -वही- -वही-
9. सर्वश्रेष्ठ एनजीओ रजिस्टर्ड एनजीओ -वही- -वही-
10. सर्वश्रेष्ठ जल उपयोग एसोसिएशन जल उपयोग एसोसिएशन -वही- -वही-
11. सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग बड़ा/मंझौला/लघु उद्योग -वही- -वही-

 

 

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344
Back to top button