careerFeaturedUttarakhand
Trending
लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए ये अनिवार्य नियम जान लीजिए
आयोग ने जारी किया क्वेश्चन आंसर बुकलेट का मॉडल, जिसमें लिखे हैं जरूरी नियम
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने लोअर पीसीएस (Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2021) की मुख्य परीक्षा की क्वेश्चन आंसर बुकलेट का मॉडल (Model of QAB Regarding Lower PCS Main Examination) जारी की है।
लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा की मॉडल बुकलेट
यह मॉडल बुकलेट मुख्य परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें परीक्षा के सभी नियम दिए गए हैं। आयोग ने यह मॉडल बुकलेट इसलिए जारी की है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
मुख्य परीक्षा में इसी तरह की बुकलेट मिलेगी, जिसमें प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे।