careerFeaturedUttarakhand
Trending

लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए ये अनिवार्य नियम जान लीजिए

आयोग ने जारी किया क्वेश्चन आंसर बुकलेट का मॉडल, जिसमें लिखे हैं जरूरी नियम

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने लोअर पीसीएस (Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2021) की मुख्य परीक्षा की क्वेश्चन आंसर बुकलेट का मॉडल (Model of QAB Regarding Lower PCS Main Examination) जारी की है।

लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा की मॉडल बुकलेट

यह मॉडल बुकलेट मुख्य परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें परीक्षा के सभी नियम दिए गए हैं। आयोग ने यह मॉडल बुकलेट इसलिए जारी की है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

मुख्य परीक्षा में इसी तरह की बुकलेट मिलेगी, जिसमें प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे।

Rajesh Pandey

राजेश पांडेय, देहरादून (उत्तराखंड) के डोईवाला नगर पालिका के निवासी है। पत्रकारिता में  26 वर्ष से अधिक का अनुभव हासिल है। लंबे समय तक हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। 2016 में हिन्दुस्तान से मुख्य उप संपादक के पद से त्यागपत्र देकर बच्चों के बीच कार्य शुरू किया।   बच्चों के लिए 60 से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। दो किताबें जंगल में तक धिनाधिन और जिंदगी का तक धिनाधिन के लेखक हैं। इनके प्रकाशन के लिए सही मंच की तलाश जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।  अपने मित्र मोहित उनियाल के साथ, बच्चों के लिए डुगडुगी नाम से डेढ़ घंटे के निशुल्क स्कूल का संचालन किया। इसमें स्कूल जाने और नहीं जाने वाले बच्चे पढ़ते थे, जो इन दिनों नहीं चल रहा है। उत्तराखंड के बच्चों, खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए डुगडुगी नाम से ई पत्रिका का प्रकाशन किया।  बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहते हैं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता - बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी, मुख्य कार्य- कन्टेंट राइटिंग, एडिटिंग और रिपोर्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button