FeaturedNewsUttarakhand

मुख्यमंत्री ने किया ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला पार्किंग का शिलान्यास

Rishikesh Rafting Base Station

प्रमुख बिंदु:

  • आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन (Rishikesh Rafting Base Station) का शिलान्यास, 100 करोड़ की लागत से 2 वर्ष में होगा पूरा।
  • 1038 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला कार पार्किंग और कार्यालय भवन निर्माण शुरू।
  • एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के कार्यालय, चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक राहत।
  • राफ्टिंग बेस स्टेशन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और पर्यटन को बढ़ावा।

ऋषिकेश, 25 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण के तहत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास किया। यह परियोजना शिवपुरी से मुनि की रेती तक 100 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता से दो वर्ष में पूरी होगी। इसके साथ ही,  ऋषिकेश में बहुमंजिला कार पार्किंग और कार्यालय भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 136 करोड़ रुपये है।

राफ्टिंग बेस स्टेशन: पर्यटन और रोजगार का नया केंद्र

राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग का वैश्विक हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • परियोजना में पर्यटकों के लिए आरामदायक स्टेशन और नदी किनारे बोर्डवॉक का निर्माण होगा।
  • सुरक्षा के लिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग, सीसीटीवी, एसओएस अलार्म, और आपातकालीन सहायता स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
  • राफ्टिंग से जुड़े स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे वर्ष में एक दिन मिलकर तिरंगे के साथ गंगा में राफ्टिंग करें, जिससे देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।

बहुमंजिला पार्किंग और कार्यालय भवन

ऋषिकेश नगर निगम की 10,441 वर्ग मीटर भूमि पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा निर्मित होने वाली इस परियोजना में:

  • 1038 वाहनों की पार्किंग क्षमता।
  • नगर निगम, जल संस्थान, और यूपीसीएल के कार्यालय एक ही छत के नीचे।
  • अग्निशमन सुरक्षा, आधुनिक सीसीटीवी, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, वर्षा जल संचय, सोलर लाइट, लिफ्ट, और हरित क्षेत्र जैसी सुविधाएं।

यह परियोजना चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याओं को कम करेगी, साथ ही आम जन को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में स्कूलों के कोटिकरण की विसंगतियां होंगी दूर: डॉ. धन सिंह रावत

अन्य लोकार्पण और पहल

  • 1.51 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण।
  • पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट और यात्री मित्र किट का वितरण।
  • हाइड्रोजेल वाटरलेस टॉयलेट का उद्घाटन।

ऋषिकेश का समग्र विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है।

  • चारधाम सड़क परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
  • योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है।
  • नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे, 557 करोड़ की जल आपूर्ति परियोजनाएं, और 183 करोड़ की सीवर लाइन निर्माण पर कार्य प्रगति पर है।

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राफ्टिंग, रोपवे, और शटल सेवाओं जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं ऋषिकेश को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाएंगी, जिससे व्यवसाय और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेणु बिष्ट, मेयर शंभु पासवान, प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी सविन बंसल, उपाध्यक्ष MDDA बंशीधर तिवारी, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

निष्कर्ष

ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला पार्किंग परियोजनाएं उत्तराखंड के पर्यटन, रोजगार, और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। ये पहल चारधाम यात्रा को सुगम बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

 

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button