DisasterFeaturedUttarakhand
रामनगर डांडा में बना ‘गड्ढा’ 40 ट्राली रेत से भी नहीं भर पाया!
डोईवाला। यहां पहले कुआं था, या फिर जमीन के नीचे गुजरती कोई सुरंग है, जो भरने का नाम ही नहीं ले रही। आठ माह में भी इसका रहस्य पता नहीं चल पाया। भले ही, यह पूरे क्षेत्र के लिए पहेली बना हो, लेकिन एक परिवार के लिए तो करीब आठ महीने से आफत बना है।
देहरादून के थानो के पास रामनगर डांडा में राजेंद्र सिंह मनवाल के मकान से लगी जमीन धंसने से दिसंबर, 2020 में करीब 40 से 50 फीट गहरा गड्ढा, जिसे कुआं कहें तो ज्यादा अच्छा होगा, बन गया था।
उस समय अचानक जमीन धँसने की जांच हुई या नहीं, जांच हुई तो रिपोर्ट क्या है, के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मनवाल बताते हैं कि दिसंबर 2020 में धंसी जमीन को 40 ट्राली रेत से भरा गया था। उस समय सभी निश्चिंत हो गए थे कि अब शायद यहां गड्ढा नहीं बनेगा। पर, 19 जुलाई, 2021 को उसी जगह पर फिर से जमीन धंस रही है। कुल मिलाकर यह गड्ढा मनवाल परिवार के लिए आफत बन गया है।
देहरादून के रामनगर डांडा में ट्रक से जमीन धंसी और कुआं बन गया