सीएम के शपथग्रहण में नहीं जाने की यह वजह बताई हरीश रावत ने
फेसबुक पर बधाई दी थी और पूरे शपथग्रहण समारोह को मोबाइल फोन पर देखा थाः रावत
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ वजह बताई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, उनका उद्देश्य शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाए रखने का नहीं था। उन्होंने फेसबुक पर बधाई दी थी और पूरे शपथग्रहण समारोह को मोबाइल फोन पर देखा था।
रावत ने कहा, उन्हें भेजे गए निमंत्रण पत्र के साथ कार पार्क और कोई स्थान इंडिकेटर अभिसूचित नहीं था, जिस अवसर पर देश के शीर्षस्थ शासक वर्ग उपस्थित हों, वहां यदि आप बिना पूर्व निर्धारित स्थान और बिना कार पार्किंग, प्रवेशद्वार आदि की जानकारी के बिना पहुंचते हैं, तो आप सुरक्षा हैजार्ड भी बन सकते हैं।
#मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की अनुपस्थिति को लेकर टिप्पणियां हुई हैं, जो स्वभाविक हैं। हमारा कोई उद्देश्य शपथ ग्रहण से दूरी बनाए रखने का नहीं था। मैंने फेसबुक पर बधाई भी दी और पूरे शपथ ग्रहण समारोह को अपने मोबाइल फोन में देखा भी।
1/2 pic.twitter.com/2bWHyFVMj7— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 25, 2022
उन्होंने लिखा, मैंने बहुत विचार करने के बाद न जाने का फैसला किया। पिछली बार ऐसा अवसर आया था तो मैं गया था और मंच पर मैंने, मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों व भाजपा के नेतागणों को बधाई दी थी और उनके साथ बैठा था। मेरा मानना है मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह एक राज्य का महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस अवसर पर विपक्ष के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानपूर्वक बुलाया जाना चाहिए और उनको वहां जाना भी चाहिए, राजनीतिक सौहार्द्र की यह आवश्यकता है।