FeaturedUttarakhand
महिलाओं और बच्चों को समय पर मिल जाए योजनाओं का लाभः सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेंस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिल जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण में तेजी लाई जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू हो।
जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की समस्या है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं एवं बच्चों को जो अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि पोषाहार समय पर पहुंच जाए। योजनाओं का जनता को समय पर लाभ मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भारत सरकार के आईसीडीएस के बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि टेक होम राशन का वितरण समय पर हो। महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की समस्या को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास हो सकते हैं, इसके लिए योजना बनाई जाए।
यह सुनिश्चित हो कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास से संबधित जो भी योजनाएं चला रही है, उनका लाभ लाभिर्थियों को उनके आवेदन के बाद शीघ्र मिल जाए। विभिन्न योजनाओं के लिए बजट शीघ्र आंवटित किया जाएगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हॉट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है।
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हॉट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है।
Keywords:- Chief Minister Tirath Singh Rawat, ICDS Budget, Aanaganwadi Kendra, Anemia, Government Scheme for Women and Children, Drinking water problem in Uttarakhand’s Government Schools, Nutrition distribution, Take Home Ration, उत्तराखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना, एनीमिया से कैसे बचें, रक्त की कमी किन कारणों से होती है, रक्त की कमी दूर करने के लिए खानपान, बाल पोषाहार योजनाएं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकारी योजनाएं