agricultureFeatured
बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दो किसानों को
डोईवाला। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन और डोईवाला किसान कांग्रेस का कहना है कि डोईवाला क्षेत्र में गेहूं और बागवानी की फसलों को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने डोईवाला के उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल का कहना है कि लॉकडाउन के समय आर्थिक गतिविधियों समेत तमाम व्यवस्थाएं बाधित हैं। देश में कृषि और किसानों का योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। किसान अपने परिवार के साथ-साथ जनता के लिए दिन रात खेतों में कार्य कर रहे हैं। उनको होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई आवश्यक रूप से की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से गेहूं व बागवानी की फसल को भारी नुकसान हुआ है । गेहूं की कटी हुई फसल बर्बाद हो गई। डोईवाला कृषि विभाग की रिपोर्ट में गेहूं की करीब 75 फीसदी खेती को नुकसान
दिखाया गया है, लेकिन राजस्व विभाग की रिपोर्ट में सिर्फ सात से दस फीसदी ही नुकसान का अंदेशा जताया गया है।
ज्ञापन में उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से डोईवाला क्षेत्र में कृषि को हुए नुकसान का राजस्व विभाग से पुनः सर्वे कराने की मांग की। वहीं डोईवाला किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद वोहरा ने कहा कि संकट की घड़ी में पूरा देश किसानों के भरोसे है। सरकार को किसानों के हितों का ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर एनएसयूआई के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सावन राठौर भी उपस्थित रहे।