सिरियों गांव, जो कि देहरादून से वाया रायपुर एयरपोर्ट की ओर जाते समय थानो से करीब एक किमी. पहले बायें हाथ पर बहुत सुन्दर गांव है। मुख्य मार्ग पर आपको सिरियों गांव का बोर्ड दिख जाएगा, लिंक रोड पर करीब डेढ़ किमी. चलकर आप पहुंचेंगे संत गोपालमणि जी द्वारा स्थापित गौशाला में।
जहां, वर्तमान में 130 गायें, बछड़े-बछड़ियां व नंदी रहते हैं। हमने वहां की देखरेख की जिम्मेदारी संभाल रहीं माता जी सुलोचना बहुगुणा जी तथा गौसेवक सुनील शुक्ला जी से मुलाकात की।
इस वीडियो में सुनील शुक्ला जी से हमारी बातचीत को सुनिएगा, जिसमें गायों के रूटीन को जानिएगा, उनकी सेवा से मिलने वाले आत्मिक सुख के बारे में जानकारी लीजिएगा।