DHARMAFeaturedUttarakhand
Trending

चारधाम दर्शनः जानिए देवडोलियों के प्रस्थान का कार्यक्रम

श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट छह मई और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खुलेंगे

देहरादून। उत्तराखंड में तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, देव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से चारधाम (यमुनोत्री, गंगोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम ) मंदिरों के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम जारी किया गया है। मंदिर समितियों ने कपाट खुलने से लेकर देव डोलियों के प्रस्थान और रूट को लेकर जानकारी दी है।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को प्रात: 6:15 पर खुलेंगे। ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत एक मई को भैरव पूजा होगी। दो मई को प्रात: नौ बजे डोली श्रीकेदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। दो मई को डोली का रात्रि प्रवास श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगा। तीन मई को डोली का रात्रि प्रवास फाटा और चार मई को गौरीकुंड में रहेगा। पांच मई को प्रात: छह बजे डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। छह मई को श्री केदारनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को प्रात: 6:25 बजे पर खुलेंगे। श्री बदरी विशाल की देव डोली छह मई को प्रात: नौ बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से प्रस्थान करेगी। आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं तेल कलश गाडू घड़ा सहित श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी के लिए प्रस्थान करेंगे। सात मई को योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित श्री कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा तेल कलश के साथ श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे। आठ मई प्रात: 6:25 बजे पर धाम के कपाट खुलेंगे।

मंदिर समिति गंगोत्री एवं मंदिर समिति यमुनोत्री के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को पूर्वाह्न 11ः15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अपराह्न 12ः15 बजे खुलेंगे। यमुना जी की डोली तीन मई को प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌। पवित्र हेमकुंट साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे।

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button