चारधाम दर्शनः जानिए देवडोलियों के प्रस्थान का कार्यक्रम
श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट छह मई और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खुलेंगे
देहरादून। उत्तराखंड में तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, देव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से चारधाम (यमुनोत्री, गंगोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम ) मंदिरों के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम जारी किया गया है। मंदिर समितियों ने कपाट खुलने से लेकर देव डोलियों के प्रस्थान और रूट को लेकर जानकारी दी है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को प्रात: 6:15 पर खुलेंगे। ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत एक मई को भैरव पूजा होगी। दो मई को प्रात: नौ बजे डोली श्रीकेदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। दो मई को डोली का रात्रि प्रवास श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में होगा। तीन मई को डोली का रात्रि प्रवास फाटा और चार मई को गौरीकुंड में रहेगा। पांच मई को प्रात: छह बजे डोली गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। छह मई को श्री केदारनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खुलने हेतु देवडोलियों के धामों के प्रस्थान का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रात: 6:15 पर खुलेंगे।#CharDhamYatra pic.twitter.com/8UABzuGCzl
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) April 30, 2022
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को प्रात: 6:25 बजे पर खुलेंगे। श्री बदरी विशाल की देव डोली छह मई को प्रात: नौ बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से प्रस्थान करेगी। आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं तेल कलश गाडू घड़ा सहित श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी के लिए प्रस्थान करेंगे। सात मई को योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित श्री कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा तेल कलश के साथ श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे। आठ मई प्रात: 6:25 बजे पर धाम के कपाट खुलेंगे।
मंदिर समिति गंगोत्री एवं मंदिर समिति यमुनोत्री के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को पूर्वाह्न 11ः15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अपराह्न 12ः15 बजे खुलेंगे। यमुना जी की डोली तीन मई को प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी। पवित्र हेमकुंट साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे।