environmentFeaturedInternational
तंबाकू से बनेगा बायो डीजल और पेट्रोल
दक्षिण अफ्रीका
तंबाकू से अब बायोडीजल पेट्रोल का व्यवसायिक उत्पादन संभव हो गया है।दक्षिण अफ्रीकन एयरवेज ने अपने एक विमान में टुबेको बायोडीजल से यात्री वाले विमान को जोहन स्वर्ग से केपटाउन के बीच 1280 किलोमीटर की सफल यात्रा पूरी कर ली है।इस सफलता के बाद अब कमर्शियल फ्लाइट में टूबेको बायोफ्यूल का उपयोग बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा। बायोफ्यूल को एक निश्चित मात्रा में मिलाकर विमान में इसका उपयोग शुरू हो गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार तंबाकू से बना बायोडीजल अभी थोड़ा महंगा है। किंतु बड़े पैमाने पर व्यवसायिक उत्पादन होने पर इसकी लागत में काफी कमी आएगी ।यह पर्यावरण के लिए बेहतर साबित होगा।