Doctor’s advice to youth: Know in simple words how to avoid addiction
ऋषिकेश। न्यूज लाइव
एम्स ऋषिकेश के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन डिपार्टमेंट में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार को जब भी समय मिलता है, युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से संवाद करते हैं। आपका कहना है कि जागरूकता से व्यक्ति सचेत होता है और जो सचेत और सजग होता है, उसको कोई रोग नहीं हो सकता।
शनिवार को आपने सरस्वती विद्यामंदिर आवास विकास ऋषिकेश के 12वीं पास बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ जिंदगी के महत्व तथा कर्म, अनुभव और आशक्ति पर चर्चा की। आपने बताया, अनुभव तक तो ठीक है, पर अनुभव आशक्ति यानी एडिक्शन में न बदल जाए, इसके लिए आपको सजग रहने की अत्यंत जरूरी है। आइए इस पूरे विषय को समझते हैं…
Also read:
- सोशल मीडिया से बनाएं दूरी, क्योंकि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य है जरूरी
- डॉक्टर की सलाहः बीपी, शुगर और यूरिक एसिड पर इन सवालों के जवाब जानिए
- एक्सपर्ट से मिलिएः स्वस्थ जिंदगी के लिए एक छोटी सी पहल
- एम्स ऋषिकेश के सीनियर डॉक्टर संतोष, लोगों के बीच जाकर पूछते हैं स्वास्थ्य समस्याएं