उत्तराखंड में जन्नतः ट्रेकिंग के लिए चले आइए चाईशिल
मनोज ईष्टवाल की रिपोर्ट
उत्तरकाशी जनपद के आराकोट क्षेत्र की बंगाण पट्टी के मौन्ड़ा गांव के शीर्ष में चाईशिल की हिमालयी कम बर्फ़ वाली चोटी के पार हिमाचल प्रदेश का डोडाक्वार इलाका है, जिसे ट्रेकर्स जन्नत मानते हैं। हिमाचल के शिमला जिले के डोडाक्वार, रोहडू, चीड़गांव, डोडरा घाटी (चाईशिल) देश एवं विदेशों के पर्यटकों के लिए जहां शानदार सैरगाह मानी जाती है, वहीँ उत्तराखंड राज्य इसे पर्यटन मैप में शामिल कर सुख की नींद सो गया है। चाईशिल में लम्बे चौड़े बुग्याल हैं, जिसमे ट्रेकर्स या पर्यटक मौन्डा गांव से 8 या 10 किमी. ट्रेक करके यहाँ की आबोहवा का लुत्फ उठा सकते हैं। चाईशिल में ही बड़ा तालाब है, जो लगभग 95560 फीट की ऊंचाई पर है, जिसे सरूताल कहते हैं।
उत्तरकाशी जिले मौन्ड़ा गांव के शीर्ष में स्थित है खूबसूरत पर्यटक स्थल चाईशील। फोटो- मनोज ईष्टवालचाईशिल से हम गजू मलारी के गांव दूणी-भितरी भी एक दिन के ट्रेक में पहुँच जाते हैं। 65 परिवारों की ग्राम सभा मौन्ड़ा, डोगरी, खख्वाडी ने चंद सालों से अब अन्य फसलों पर ध्यान देना छोड़ दिया है, बल्कि अब यहाँ के सभी ग्रामीण सिर्फ सेब उत्पादन में लगे हैं। गांव के भारत सिंह चौहान बताते हैं कि पहले गेहूँ, दाल, आलू अदरक आदि उगाया करते थे, लेकिन संसाधन नहीं होने के कारण अक्सर फसल सड़ जाती थी, इसलिए किसानों को फायदा कम व घाटा ज्यादा उठाना पड़ता था। अब पिछले 10-15 साल से जब सेब उत्पादन शुरू किया है, तब से हर किसान हर साल लगभग 3 से 25 लाख तक के सेब बेच देते हैं।
यहां के लोगों का मानना है कि अगर मौन्ड़ा गांव से ट्रेकर्स चाईशिल ट्रेक करें और सरकार इसे विकसित करे तो तय मानिए कि इस क्षेत्र के कई युवाओं को रोजगार मिलना सरल हो जाएगा। वे यहां से चाईशिल, डोडाक्वार, दूणी-भितरी, मोरी-नैटवाड तक के खूबसूरत बुग्यालों, वाइल्ड लाइफ की सैर कराकर पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र को बेहतरीन पर्यटन स्थल बना देंगे। लेकिन इसमें सरकार की इच्छा शक्ति आवश्यक है।
एसडीएम शैलेन्द्र नेगी के साथ समाजसेवी रतन असवाल, कांग्रेस प्रवक्ता विजयपाल रावत, देहरादून डिस्कवर के सम्पादक दिनेश कंडवाल, टीवी लाइव के ब्यूरो चीफ़ मनोज इष्टवाल सहित राजस्व महकमे के कई अन्य लोगों ने इस क्षेत्र के कई गांवों (बलावत, चिंवा, जागटा, मौन्ड़ा इत्यादि का भ्रमण कर यहाँ के लोगों की समस्याएं जानीं। यह पहला अवसर था जब किसी एसडीएम ने गांव गांव जाकर बैठकें की हों । स्कूलों में पढ़ाई देखी।
उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने बलावट के ग्रामीणों से कहा कि चाईशिल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि संयुक्त सचिव पर्यटन डीएस चौहान व जिला पर्यटन अधिकारी युद्ध स्तर पर इस सम्बन्ध में कार्य कर रहे हैं। ताकि चाईशिल सहित उत्तरकाशी जिले के अन्य उन उपेक्षित स्थानों को भी विकसित किया जा सके, जो साहसिक, धार्मिक व अन्य पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण हैं।