हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 की वस्तुनिष्ठ परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 13 से 18 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी।
देखें- आयोग की विज्ञप्ति
देखें- परीक्षा का रिजल्ट
आयोग के अनुसार, परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन सात नवंबर 2023 से किया जाना प्रस्तावित है। सफल अभ्यर्थियों से विभागों/पदों के लिए वरीयता के विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। अभिलेखों के सत्यापन में उपस्थित एवं अर्ह अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार माह दिसम्बर 2023 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में में विस्तृत दिशा निर्देश आयोग की वेबसाइट पर अलग से प्रसारित किए जाएंगे।
आयोग के अनुसार, एक सितम्बर, 2021 को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा परीक्षा-2021 के लिए
विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के क्रम में आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम को 04 अप्रैल 2023 को निरस्त कर दिया गया था।
इस परिप्रेक्ष्य में पुनः लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा 13 से 18 अगस्त 2023 को आयोजित की गई है। इस लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दिया गया है।