देहरादून, उत्तरकाशी सहित पांच जिलों में आज भारी वर्षा की संभावना
विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान
देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में आज (शुक्रवार) को कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
इससे संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कें या राजमार्ग बाधित हो सकते हैं। कहीं-कहीं नालों और नदियों का प्रवाह तेज हो सकता है। कच्चे मकानों को हल्का नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि छोटे नदी, नालों के पास रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की जरूरत है। किसानों को सलाह दी गई है कि पकी हुई फसल, सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रख लें। विभाग की सलाह है कि आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और तेज बौछारों के समय पक्के मकानों में रहें, किसी पेड़ के नीचे शरण न लें। आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है।