Uttarakhand Chardham Yatra: वीआईपी दर्शन की व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों में दर्शनों की एक समान व्यवस्था के निर्देश दिए
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार यात्रा संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चारों धामों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करते हुए एक समान व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने #CharDhamYatra के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार यात्रा संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चारों धामों में VIP दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करते हुए एक समान व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) May 13, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का कड़ाई से पालन करें और अतिरिक्त सावधानी बरतें। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार मॉनिटरिंग कर रही है।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के अनुसार, स्वास्थ्य, शिक्षा व सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। डॉ. रावत श्री केदारनाथ रूट का निरीक्षण करेंगे और जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।