देखें कैलेंडर, इस साल कब-कब होंगी UKSSSC की भर्ती परीक्षाएं
पांच वर्षों में 11606 पदों के चयन के लिए 86 लिखित परीक्षाएं कराईं आयोग ने
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस साल 2022 की परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके साथ आयोग के अध्यक्ष एस राजू का संदेश भी है, जिसमें उन्होंने बताया कि आयोग ने पिछले पांच वर्षों में 11606 पदों के चयन के लिए 86 लिखित परीक्षाएं कराई हैं। 5300 और पदों की भर्ती विज्ञप्तियां जारी की गई हैं। इनके लिए लगभग 20 परीक्षाओं का आयोजन भी इस वर्ष किया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष का संबोधन एवं परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें- संबोधन एवं परीक्षा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि नई भर्ती विज्ञप्तियों में कुछ समय लगेगा, क्योंकि सभी रिक्तियों का एकत्रीकरण किया जा रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा आयोग के परीक्षा कार्यक्रम की प्रतीक्षा की जा रही है।
देखें- UKSSSC का वर्ष 2022 का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम
इस क्रम में एक अनुमानित परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया गया है। आयोग यह प्रयास करेगा कि मार्च 2023 तक इस कार्यक्रम में निर्धारित सभी परीक्षाओं को संपन्न कर लिया जाए। साथ ही, इससे संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षाओं, टंकण परीक्षाओं व आशुलेखन आदि परीक्षाओं को भी सितम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाए।