FeaturedUttarakhand
सीएम धामी ने बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक किया
वाराणसी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक किया।
सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री धामी लिखते हैं-
काशीश्वरं सकलभक्तजनातिहारं, विश्वेश्वरं प्रणतपालनभव्यभारम् ।
रामेश्वरं विजयदानविधानधीरं, गौरीश्वरं वरदहस्तधरं नमामः ॥
उन्होंने बताया, आज प्रातः काल संपूर्ण विश्व के पालक बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विश्वेश्वर से हम सभी प्रदेश वासियों पर सदैव अपनी कृपादृष्टि बनाए रखने हेतु प्रार्थना की। हर हर महादेव
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चित्र साझा किया हैं, धामी लिखते हैं- आज काशी में सपरिवार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। भगवान शिव की नगरी में बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त मोदी जी से मिलकर अत्यंत खुशी की अनुभूति हुई तथा उनका स्नेह व आशीर्वाद भी मिला।
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई लोकमाता, पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की प्रतिमा पर शीश नवा कर पूरे प्रदेश की ओर से उन्हें नमन किया। आपकी धर्मनिष्ठा हमारे लिए आदर्श है और हम सदैव इसका अनुसरण करेंगे। pic.twitter.com/mrFkFfHgJ7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 14, 2021
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में जानकारी दी- काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई लोकमाता, पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की प्रतिमा पर शीश नवा कर पूरे प्रदेश की ओर से उन्हें नमन किया। आपकी धर्मनिष्ठा हमारे लिए आदर्श है और हम सदैव इसका अनुसरण करेंगे।
उन्होंने सदैव सनातन संस्कृति के मूल्यों को प्रोत्साहन व धर्म को सर्वोच्च स्थान दिया। ऐसी महान शिव साधिका को मेरा कोटिश नमन
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 14, 2021