animalsenvironmentFeatured
जल शक्ति मंत्रालय ने जारी किया समझदार कौए का वीडियो
जल शक्ति मंत्रालय ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक कौआ, प्लास्टिक की बोतल को कूड़ेदान में डाल रहा है। मंत्रालय ने इस वीडियो को कैप्सन दिया है, कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें। बहुत शानदार है यह वीडियो, आप भी देखिएगा।
कई बार जीव-जंतु भी समझदारी का परिचय दे जाते हैं। देखिए इस वीडियो में किस तरह यह कौआ प्लास्टिक की बोतल को कूड़ेदान में डाल रहा है और प्रकृति को साफ़-सुथरा रखने में अपना योगदान दे रहा है। pic.twitter.com/myoxS5zjrm
— Ministry of Jal Shakti 🇮🇳 #AmritMahotsav (@MoJSDoWRRDGR) September 8, 2021
मंत्रालय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ”कई बार जीव-जंतु भी समझदारी का परिचय दे जाते हैं। देखिए इस वीडियो में किस तरह यह कौआ प्लास्टिक की बोतल को कूड़ेदान में डाल रहा है और प्रकृति को साफ़-सुथरा रखने में अपना योगदान दे रहा है”।
इसी ट्वीट में मंत्रालय ने आगे लिखा है, ” क्या हम लोग इस पक्षी से सीख नहीं सकते हैं? हमें प्लास्टिक आदि को सड़क व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में ही डालना चाहिए।”
Key words:- Crow is smarter than most of the people, Ministry of Jal Shakti, #AmritMahotsav, Power of Water, Video of crow