उत्तराखंड में 38 वें नेशनल गेम्सः खेल विभाग को दो से ढाई हजार वाॅलंटियर्स की आवश्यकता
वाॅलंटियर बनने के लिए खेल विभाग की वेबसाइट 38nguk.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
देहरादून। 18 दिसंबर 2024
38 वें नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए उत्तराखण्ड खेल विभाग को दो से ढाई हजार वाॅलंटियर्स की आवश्यकता है। जिसके लिए खेल विभाग ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेशनल गेम्स के शुभंकर समेत अन्य प्रतीकों के लॉन्चिंग के बाद अभी तक लगभग दस हजार वाॅलंटियर्स अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स का आयोजन किसी विभाग का नहीं, बल्कि ये पूरे उत्तराखण्ड का है। सभी के सहयोग से उत्तराखण्ड नेशनल गेम्स का भव्य आयोजन करेगा। इस महा आयोजन के साथ किसी न किसी रूप में अवश्य जुड़ें। नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलना हमारा सौभाग्य है।
नेशनल गेम्स सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया कि नेशनल गेम्स जैसे बडे़ आयोजन के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। वाॅलंटियर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल गतिमान है। वाॅलंटियर नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि कई रिटायर्ड अफसरों ने भी वाॅलंटियर बनने की इच्छा प्रकट करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं।
वाॅलंटियर बनने के लिए खेल विभाग की वेबसाइट 38nguk.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कराते वक्त आपको श्रेणियों के दो विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक खेल पृष्ठभूमि को इंगित करता विकल्प होगा, जबकि दूसरा विकल्प सामान्य होगा।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप खेल विभाग से एक सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। यह ई-सर्टिकिकेट होगा, जो कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर एक व्यक्ति को दिया जाएगा। चयनित व्यक्तियों को नेशनल गेम्स 2025 का प्रमाण पत्र अलग से मिलेगा। चयनित वाॅलंटियर को खेल विभाग के स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके बाद, उन्हें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। स्पोर्ट्स इवेन्ट से लेकर पार्किंग सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं में वाॅलंटियर सहयोग करेंगे।