ElectionFeaturedPoliticsUttarakhand
हरीश रावत बोले, यशपाल आर्य की गिरफ्तारी की साजिश हो रही है
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनका कहना है कि आर्य को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है। इसके विरोध में उन्होंने अपने आवास पर एक घंटा मौन व्रत रखने की बात कही।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अधिकतर बार सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा-
“जबरा मारे रोने न दे ” उत्तराखंड में यही कहावत बाजपुर में चरितार्थ हो रही है। सत्तारूढ़ दल का खनन माफिया के साथ गठबंधन, श्री Yashpal Arya पर प्राणघातक हमला और अब श्री यशपाल आर्या जी पर ही मुकदमा दर्ज हो गया है ।
पूर्व सीएम रावत लिखते हैं, श्री यशपाल आर्या द्वारा की गई एफआईआर में दर्ज अपराधी पकड़े नहीं गए हैं और श्री यशपाल आर्या को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है।
रावत कहते हैं, मन बहुत व्यथित है, छोटा राज्य है यदि इसी तरीके से चलेगा तो यह राज्य, माफिया राज्य में परिवर्तित हो जाएगा। राज तो बदला जा सकता है, राज्य भी वर्णित हो गया तो हमारे राज्य बनाने की कल्पना छितरा जाएगी। मैं अत्यधिक आहत महसूस कर रहा हूंँ, पूरे घटनाक्रम से, इसलिए मैंने तय किया है कि 10 बजे से 11 बजे तक मैं अपने आवास पर मौनव्रत रखूंगा।