FeaturedUttarakhand
कुंभ की आस्था से कोई समझौता नहीं, मुनि की रेती व ढालवाला के शराब ठेके होंगे बंदः तीरथ
हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सप्तसरोवर, हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल उपवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ की आस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कुंभ क्षेत्र में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। संतों की मांग पर उन्होंने कहा कि मुनि की रेती व ढालवाला के शराब के ठेके बंद किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों पर पुनर्विचार किया जाएगा। जल्द ही तीर्थ पुरोहितों की बैठक बुलाई जाएगी। सबके हक-हकूकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि चार धामों के बारे में शंकराचार्यों द्वारा प्राचीन काल से जो व्यवस्था की गई है, उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले अगले कुंभ के लिए 2010 एवं 2021 कुंभ के अनुसार चिन्हित भूमि के अनुरूप अखाड़ों, शंकराचार्यों, महामंडलेश्वर और संत समाज के लिए अभी से भूमि चिन्हित की जाएगी।
इसके लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद मैंने सबसे पहले हरिद्वार कुंभ की बैठक ली। शिवरात्रि के स्नान पर्व पर हरिद्वार कुंभ में संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
Key words:- Wine shops in Uttarakhand, Haridwar Kumbh Area, Chief MInister Tirath Singh Rawat, Dev Sthanam Board, Temples in Uttarakhand, Vishwa Hindu Parishad, हरिद्वार महाकुंभ 2021, मुनि की रेती एवं ढालवाला के शराब के ठेके, विश्व हिन्दू परिषद, विहिप की बैठक, देवस्थानम बोर्ड, उत्तराखंड में मंदिर