careerFeaturedUttarakhand
उत्तराखंडः वन आरक्षी परीक्षा की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दस मई, 2022 को आयोग के कार्यालय में होगा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दस मई, 2022 को आयोग के कार्यालय में होगा।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, वन आरक्षी पदों के लिए 14 फरवरी, 2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर देहरादून और हल्द्वानी में शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए द्वितीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई है।
देखें- आयोग की विज्ञप्ति एवं वन आरक्षी पदों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट
- यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा डिग्री कालेज में नौकरी का अवसर
- यह भी पढ़ें- नौकरी का अवसरः गोपेश्वर डिग्री कॉलेज में आवेदन की तिथि बढ़ी
- यह भी पढ़े– डाकपत्थर डिग्री कालेज में वैकेंसी, पांच मई आवेदन की अंतिम तिथि
- यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन पुराने प्रश्न पत्रों को भी देख सकते हैं
- यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें