UKPSC: GIC, GGIC में Principals Post पर खास अपडेट, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल, 2024 तक विस्तारित की गई
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या सीमित विभागीय परीक्षा के लिए 14 मार्च, 2024 से तीन अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस विज्ञापन के संबंध में अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर आयोग ने अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर के अन्तर्गत M.Ed. (Master of Education) की उपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
देखें- अधिक जानकारी के लिए आयोग का शॉर्ट नोटिफिकेशन
देखें- अधिक जानकारी के आयोग का लॉंग नोटिफिकेशन
आयोग के अनुसार, निर्णय के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या सीमित विभागीय परीक्षा – 2024 हेतु सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 09 अप्रैल, 2024 तक विस्तारित की जाती है।
उक्त के अतिरिक्त विज्ञापन के अतिमहत्वपूर्ण निर्देशों के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09.04.2024 तक आवेदन प्रकिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किए जाने के लिए केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर online edit window लिंक दिनांक 15.04.2024 से 24.04.2024 खोला जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करें। विज्ञापन की अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे।
Read Also: उत्तराखंड में प्रिंसिपल के 692 पद, 14 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
Read Also: देखें, UKPSC की समूह ग के पदों वाली परीक्षा का महत्वपूर्ण अपडेट