Uttarakhand primary teacher counseling: उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 जनवरी को होगी काउंसलिंग
Uttarakhand primary teacher counseling: देहरादून, 27 दिसम्बर 2025: उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आगामी 12 जनवरी 2026 को प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
Uttarakhand primary teacher counseling: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि बेसिक शिक्षकों के 1670 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सभी जिलों में एक ही दिन संपन्न कराई जाए। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा) को तत्काल कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर विद्यालयों में नए शिक्षकों की तैनाती करना है।
विधानसभा स्तर पर होगी शिक्षा की समीक्षा
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठकें विधानसभावार आयोजित की जाएंगी। डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि इन बैठकों में निदेशालय से लेकर जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे, ताकि स्कूलों की स्थानीय समस्याओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी दिक्कतों का त्वरित समाधान निकाला जा सके।
चतुर्थ श्रेणी पदों पर भी भर्ती में आएगी तेजी
शिक्षकों के अलावा, शिक्षा मंत्री ने विभाग में रिक्त चल रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग में मैनपावर की कमी को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
Uttarakhand primary teacher counseling: इस वर्चुअल बैठक में महानिदेशक (विद्यालयी शिक्षा) दीप्ति सिंह, शिक्षा निदेशक (प्राथमिक एवं माध्यमिक) डॉ. मुकुल सती सहित सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।













