FeaturedhealthNews

एम्स के यूरोलॉजी विभाग में पुरुष स्वास्थ्य क्लीनिक का यह है समय

यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी

The Urology Department of AIIMS Rishikesh conducts a “Men’s Health Clinic” every Wednesday to prioritize men’s health.

ऋषिकेश। 03 मार्च 2025

एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी की, जो सफल रहीं। यह सर्जरी पुरुषों में नपुंसकता (Erectile Dysfunction) से पीड़ित मरीजों के लिए एक प्रभावी समाधान है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह चिकित्सा पीड़ित मरीज की जीवनशैली में सुधार, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने व उनमें नए उत्साह का संचार करने में सहायक है।

इस सर्जरी को विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार व पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य शर्मा ने किया।

यूरोलॉजी प्रमुख डॉ. मित्तल ने बताया कि पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी उन मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो मधुमेह, पेयरोनीज रोग या अन्य तरह की गंभीर बीमारियों के कारण लंबे समय से यौन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

डॉ. अंकुर मित्तल के अनुसार, एम्स ऋषिकेश की ओर से यूरोलॉजी विभाग पुरुषों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रत्येक सप्ताह बुधवार को “पुरुष स्वास्थ्य क्लीनिक”का भी संचालन करता है। इस क्लीनिक में पुरुष मरीज यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, पुरुष नपुंसकता, प्रोस्टेट संबंधित समस्याओं और अन्य यूरोलॉजिकल बीमारियों के समाधान के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं।

क्लीनिक का विवरण निम्नवत है:
* दिन: प्रत्येक बुधवार
* समय: अपराह्न 2-4 बजे तक
* स्थान: यूरोलॉजी विभाग ओपीडी, तृतीय तल( लेवल 3), एम्स ऋषिकेश

पुरुषों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं अक्सर झिझक और सामाजिक दबाव के कारण सामने नहीं आ पातीं। हमारी यह पहल मरीजों को सुरक्षित, गोपनीय और विशेषज्ञ उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी व पुरुष स्वास्थ्य क्लिनिक, दोनों ही पुरुषों की समग्र स्वास्थ्य लाभ और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।
डॉ. अंकुर मित्तल, प्रमुख यूरोलॉजी विभाग, एम्स ऋषिकेश।

एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड में चिकित्सा नवाचार और उन्नत उपचार प्रदान करने में अग्रणी है। यह संस्थान न केवल जीवन रक्षक सर्जरी कर रहा है, बल्कि विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से समुदाय को सततरूप से समग्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है।
प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ एम्स, ऋषिकेश।

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button