FeaturedhealthUttarakhand
राजस्व से अधिक मुझे प्रदेश की जनता की चिंता हैः मुख्यमंत्री तीरथ
देहरादून। कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उसके तहत अब शराब की दुकानें भी बाजार की अन्य दुकानों की तरह ही दो बजे दोपहर में बंद हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्य के वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वह उठाए जाएंगे।
जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है, सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर दो बजे ही बंद करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश में संचालित शराब की दुकानें भी बाजार के अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही दोपहर दो बजे में बंद हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना तो स्वाभाविक है, लेकिन मुझे अपने प्रदेश की जनता की चिंता है। हर हाल में प्रदेश को संक्रमण के प्रभाव से बचाना है। इसके लिए जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे वह उठाए जाएंगे।
Key words: Uttarakhand State Government, Chief Minister Tirath Singh Rawat, Sources of revenue in Uttarakhand, COVID-19, Corona infection, Mask, Social distance, Liquor shops in Uttarakhand, Epidemic, उत्तराखंड में आय के स्रोत, उत्तराखंड में शराब की दुकानें, उत्तराखंड में लॉकडाउन, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोविड-19, कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन, तीरथ सिंह रावत