FeaturedUttarakhand
परेड ग्राउंड में बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन में दरार व सीलन, सीएम ने दिए जांच के आदेश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन का औचक निरीक्षण किया। इस भवन में दरार एवं सीलन की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्माण कार्य की शीघ्र जाँच करने के निर्देश दिए।
क्वालिटी में कमी पर सख्त एक्शनः मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर संबधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परेड ग्राउंड में बन रहे बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम कर रहा है।
स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने के निर्देशः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में होने वाले निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि क्या रखी गई है, इसका पूरा विवरण प्रस्तुत किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
Keywords:- Chief Minister Pushkar Singh Dhami, multipurpose sports building, Parade Ground, District Magistrate Dehradun, CM Uttarakhand, Uttarakhand CM, #Payjalnirmannigam, #Smartcitydehradun