CareerFeaturedUttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियांः पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का अवसर

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत उप निरीक्षकों के 221 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आयोग के अनुसार, नागरिक पुलिस के 65 रिक्त पदों, उप निरीक्षक अभिसूचना के 43 , गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी / आईआरबी के 89 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 रिक्त पदों यानी कुल 221 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

पदों के संबंध में आयोग का विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें- विज्ञापन

आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आठ जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 21.02.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जुलाई 2022 है।
Key words:- Jobs in Uttarakhand, Uttarakhand Government’s jobs, Jobs, Career in Engineering, UKPSC, UKSSC, How to apply online, Online Application, Previous paper, Investigator, Statistical Assistant, Assistant Statistical Officer, Assistant Research Officer, Vacancies in Police, Uttarakhand Police

 

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button