FeaturedUttarakhand
गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड” सर्वश्रेष्ठ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी
देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड” को देश में प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की बात कही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। “मानसखंड” मंदिर माला मिशन के तहत चार धाम की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को भी विकसित किया जा रहा है।