FeaturedUttarakhand
भारी बारिश से मालदेवता में सड़क पर मलबा, आवागमन ठप
देहरादून। देर रात भारी बारिश से मालदेवता के पास सरौणा बौठा के लिए बन रही सड़क पर भूस्खलन से धनोल्टी, क्यारा सिल्ला सहित कई स्थानों के लिए आवागमन बंद हो गया।
वहीं रायपुर से आगे मालदेवता में सड़क पर भारी मलबा आ गया। घरों में मलबा घुसने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। प्रशासन ने मलबा हटाने का कार्य शुरू करा दिया है।
Keywords: Pre Monsoon, Uttarakhand, Maldevta, Dehradun