
प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ के सामने उठाए शिक्षकों से जुड़े मुद्दे
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रायपुर कार्यकारिणी पहली बैठक के बाद बीईओ से मिली
देहरादून। 07 मार्च 2025
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (Uttaranchal State Primary Teachers Association) रायपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक में सभी 21 सदस्य शामिल हुए। कार्यकारिणी ने पूर्ण मनोयोग से शिक्षा और शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक के बाद खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ से शिष्टाचार भेंट में शिक्षक हितों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर वार्ता की गई।
संघ की बैठक पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक का संचालन नवनिर्वाचित मंत्री विनोद सिंह असवाल ने किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शिक्षक हितों के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।
बैठक में अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है और इसके पदाधिकारी निर्वाचित होना सभी के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के संविधान की जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों से संघ के संविधान के अनुरूप शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
खंड शिक्षाधिकारी से भेंट के दौरान शिक्षक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी वार्ता की गई।
ये मांगें उठाईं
- पूर्व से लंबित प्रकरणों का इसी माह निस्तारण करने
- सेवानिवृत्त शिक्षकों को 31 मार्च तक समस्त भुगतान करने
- अवशेष एरियर का भुगतान अप्रैल-मई माह में सुनिश्चित करने
- शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तथा जीपीएफ पासबुक को पूर्ण कर मई माह में प्रत्येक शिक्षक को उनका अवलोकन कराने
- विद्यालयों में एनजीओ का अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने
- ऑनलाइन कार्यों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने
- वरिष्ठ, अस्वस्थ तथा एकल अभिभावकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने आदि मुद्दों पर वार्ता की गई।
कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष अरविन्द सिंह सोलंकी, मंत्री विनोद सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत सकलानी, संरक्षक रविन्द्र नाथ उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता लिंगवाल, उपाध्यक्ष विमला रावत, फरसराम कोठारी, संजीता गैरोला, प्रकाश चंद्र डबराल, राजेश्वरी थपलियाल, संयुक्त मंत्री संजय कुमार, उप मंत्री अनिता नैथानी, प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री प्रकाश पुरोहित, आशा मोहन, ज्ञानानन्द चमोली, भारती क्षेत्री, प्रचार मंत्री सुनीता रावत, अंजली सेठी, कांति रावत, गीता गौड़, लेखाकार रीता परमार तथा मीडिया प्रभारी सुधीर जखमोला उपस्थित रहे।