
रगड़ गांव (सकलाना) इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य परमानंद सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर ब्लाक स्थित रगड़ गांव (सकलाना) के राजकीय इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य परमानंद सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया।
रगड़गांव में देहरादून के रायपुर ब्लॉक तथा टिहरी गढ़वाल के जौनपुर व चंबा ब्लाक के बच्चे पढ़ने आते हैं। अतिदुर्गम स्थित इस विद्यालय में विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले गांवों कुंड, हल्द्वाड़ी, बमेंडी गांव, एरल गांव, तौलिया काटल, सैरा गांव, पसनी, घुड़साल सहित 11 गांवों से बच्चे आते हैं। इनमें कुंड गांव लगभग 12 किमी. दूर है। बड़ी संख्या में बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के साथ विद्यालय पहुंचे। समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ शुरू समारोह में कक्षा छह से लेकर 12 तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बहुत उत्साह देखा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परमानंद सकलानी ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहित उनियाल, शिक्षक देवानंद देवली, एनएस नेगी, शौकीन सिंह, राजाराम रतूड़ी, जहीर अंसारी, संजीव आर्य, ओमप्रकाश सिंह बिष्ट, विजय सकलानी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।