ElectionFeaturedPoliticsUttarakhand

लालकुआं को थैंक्यू कहने जाऊंगा, प्रारब्ध ने मेरे भाग्य में हार लिखी थीः हरीश रावत

रावत बोले, मुझे अपनी हार से भी ज्यादा गणेश गोदियाल जी की हार का दर्द है

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, मैं अचानक लालकुआं पहुंच गया और मेरा मन इस बात को लेकर बहुत दु:खी था कि मैं एक बेटी के टिकट काटने का माध्यम बन गया। उन्होंने लालकुआं को थैंक्यू कहा और बताया कि होली के बाद वहां जाऊंगा।उन्होंने कहा, मैं जिलों का भ्रमण करूंगा और लोगों से साफ-साफ बात करूंगा और अपनी गलती भी पूछूंगा।

सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम लिखते हैं, मैं अब होली के बाद थैंक्यू हरिद्वार कहने जाऊंगा और लालकुआं भी जाऊंगा। मेरा मन कहता है कि मुझे अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, चंपावत के लोगों को भी धन्यवाद देने जाना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है, जहां से मैं भले ही लगातार कई चुनाव हार गया, मगर प्रत्येक चुनाव में मुझे बुरी से बुरी स्थिति में भी डेढ़ लाख से ऊपर वोट देकर मेरे मनोबल को बनाए रखा। मैं उसी के बल पर यहां तक की राजनैतिक जीवन की यात्रा कर पाया हूं। इसलिए इस बार भी मेरा मन अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र और गोलज्यू को धन्यवाद देने के लिए जाने का है।

उन्होंने लिखा,नैनीताल संसदीय क्षेत्र के भी हम कांग्रेसजन बहुत आभारी हैं। मैं यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इस बार कांग्रेस को छह सीटों पर विजयी बनाकर इस क्षेत्र के लोगों ने हमें बहुत उपकृत किया है। किच्छा जहां से, मैं विधानसभा का चुनाव हार गया था, वहां के लोगों ने भी इस बार कांग्रेस को विजयी बनाया है, मैं वहां भी धन्यवाद देने जाऊंगा।

रावत लिखते हैं,लालकुआं के लोगों ने मुझसे श्रेष्ठ व्यक्ति को चुना है। मैं तो अचानक लालकुआं चुनाव लड़ने पहुंच गया। वहां से कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार जिनमें हरीश दुर्गापाल जी, हरेंद्र बोहरा जी और श्रीमती संध्या डालाकोटी सम्मिलित हैं, वहां पिछले पांच वर्षों से काम कर रहे थे। उनके समर्थक पिछले पांच वर्ष से अपने नायकों के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे थे। मैं अचानक पहुंच गया, उनके नायक तो मेरे साथ आ करके खड़े हो गए, मगर समर्थकों के लिए मुझे स्वीकार करना पहले दिन से ही कठिन लग रहा था और मेरा मन इस बात को लेकर बहुत दुखी था कि मैं एक बेटी के टिकट काटने का माध्यम बन गया।

पूर्व सीएम बताते हैं, मुझसे कहा गया कि मेरे चुनाव लड़ने से सबका झगड़ा समाप्त हो जाएगा और सब आपका सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हैं। मगर लालकुआं आने पर लगा कि स्थिति बिल्कुल विपरीत है। एक बार तो मैंने नामांकन न करने का फैसला ले लिया था, फिर अपने उस फैसले के दुष्परिणामों के विषय में सोचकर मैंने भारी मन से नामांकन किया और कुछ दिनों तक असहज बना रहा। फिर बहुत देखने के बाद मुझे लगा कि मैं लालकुआं के विधायक के रूप में इस क्षेत्र को राज्य के सर्वांगीण विकास का, जिसमें आर्थिक विकास प्रमुख है, मॉडल बना सकता हूं तो मैंने क्षेत्रीय विकास का घोषणा पत्र भी जारी किया और अपने को मानसिक रूप से लालकुआं के प्रतिनिधित्व करने की सोच के साथ जोड़ लिया, खैर ऐसा हो नहीं पाया। प्रारब्ध ने मेरे भाग्य में हार लिखी हुई थी, मैं उसके लिए लालकुआं के लोगों से क्षमा प्रार्थी हूं और मैं लालकुआं को थैंक्यू कहने के लिए जरूर जाऊंगा, होली के बाद ऐसा कार्यक्रम बनाऊंगा।

उन्होंने कहा,  मैं श्रीनगर क्षेत्र भी जाना चाहता हूँ और वहां यदि वीरचंद्र सिंह गढ़वाली जी के गांव नहीं जा पाया तो फिर गैरसैंण में उनकी मूर्ति के सम्मुख, यह जरूर श्रीनगर क्षेत्र के लोगों से पूछना चाहूंगा कि आखिर गणेश गोदियाल जी से बेहतर भावनात्मक रूप से पूर्णतः समर्पित उनको और कौन सा प्रतिनिधि मिल सकता है? जो व्यक्ति मुंबई में कमाए और राठ के गांव में आकर उस पैसे से महाविद्यालय खड़ा करे ताकि क्षेत्र का शैक्षिक विकास हो सके। मुझे अपनी हार से भी ज्यादा श्री गणेश गोदियाल जी की हार का दर्द है। गणेश गोदियाल कल के उत्तराखंड के नायक हैं, ऐसे लोगों को जीतना ही चाहिए।

रावत कहते हैं, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पिंडर और चमोली क्षेत्र के लोगों से भी मुझे कुछ सवाल करने हैं! मैं वहां भी जाना चाहता हूं। हमने अपने सभी सीमांत क्षेत्रों को जिनमें चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ सम्मिलित हैं, इन जिलों के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कई काम करवाए हैं और इन क्षेत्रों को आगे बढ़ाया है। यहां हमारे जनप्रतिनिधिगण एक से एक आदर्श जनप्रतिनिधि हैं, इन क्षेत्रों से हारे हुए उम्मीदवारों की हार का मुझे बहुत गहरा आघात लगा है।

पूर्व सीएम रावत ने लिखा है, राजेंद्र भंडारी जी, भगवान बद्रीश की कृपा से विजयी हो गए, मगर जिन्हें हजारों-हजार वोटों से जीतना चाहिए था वो अपनी जीत के लिए तरस गए। मैं इन क्षेत्र के लोगों से भी अपने दिल का दर्द बांटने उनके पास जरूर जाऊंगा। कोटद्वार, देवप्रयाग, गंगोत्री, जागेश्वर, चंपावत, गंगोलीहाट, डीडीहाट में कांग्रेस नहीं विकास हार गया, जिनके लिए हमने अपने आपको समर्पित किया, उन्होंने हमारी दिल की भावनाओं को नहीं देखा। कुछ सतही प्रचार के मुद्दों में आकर कांग्रेस को चुनाव हरा दिया, यह किसी भी रूप में उत्तराखंड के हित में नहीं है, अपनों से साफ बातचीत करना हमेशा अच्छा रहता है। मैं इन जनपदों का भी भ्रमण करूंगा और लोगों से साफ-साफ बात करूंगा और अपनी गलती भी पूछूंगा।

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button