DisasterFeaturedUttarakhand
एमआई-17 हेलीकाप्टर से बुझाई नरेंद्रनगर रेंज के जंगलों में लगी आग
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जंगलों की आग की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। हर जरूरी और उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है।
भारत सरकार ने वायु सेना के हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए हैं। सोमवरा को एक एमआई-17 हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। गढ़वाल में आज टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में वनाग्नि को बुझाया गया। दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंच चुका है।
मुख्यमंत्री ने मांग किए जाने पर प्राथमिकता से तत्काल एमआई-17 हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकाप्टर देने का अनुरोध किया था।
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग तत्पर है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती के अनुसार वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर से शुरुआती चरण में गढ़वाल में नरेन्द्रनगर रेंज में अदवाणी एवं तमियार (फकोट ब्लॉक) में वनाग्नि बुझाई गई।
कोटी कॉलोनी, टिहरी झील से दो बार 10 हजार लीटर पानी लेकर जंगलों में आग पर छिड़काव किया गया। एयर ऑपरेशन दोपहर 12ः40 बजे तक जारी रहा तथा बाद में प्रतिकूल मौसम के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। कल दोबारा सुबह पुनः वनाग्नि पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।
Key words:- Chief Minister Tirath Singh Rawat, Indian Air Force, MI-17 helicopter, Forest Fire in Uttarakhand, Uttarakhand Forest Department, Tehri Lake, Disaster in Uttarakhand, उत्तराखंड के जंगलों में आग, जंगलों को आग लगने से कैसे बचाए, वन संरक्षण के उपाय, जंगलों में आग फैलने से कैसे रोकें, उत्तराखंड में वन क्षेत्र, उत्तराखंड वन विभाग