प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ई-रुपी’ लॉन्च करेंगे, जो सही अर्थों में व्यक्ति-विशिष्ट और उद्देश्य-विशिष्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन (digital payment solution) है।
ई-रुपी डिजिटल भुगतान (e-RUPI digital payment) के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है। यह एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर (QR code or SMS string-based e-Voucher) है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है।
इस निर्बाध एकमुश्त भुगतान व्यवस्था के उपयोगकर्ता अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बगैर ही वाउचर की राशि को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म (UPI Platform) पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Department of Financial Services, Ministry of Health & Family Welfare) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के सहयोग से विकसित किया है।
ई-रुपी (e-RUPI) बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए।
प्री-पेड होने की वजह से सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।
आशा है कि यह डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कल्याणकारी सेवाओं की भ्रष्टाचार-मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा।
इसका उपयोग मातृ और बाल कल्याण योजनाओं (Mother and Child welfare schemes) के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है।
यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण (employee welfare) और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों ((corporate social responsibility programmes)) के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग कर सकता है।
Keywords:- About e-RUPI, UPI platform, e-RUPI digital payment, digital payment solution, what is e-RUPI digital payment