ElectionFeaturedUttarakhand

चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55025 वोटों से जीते

कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को रिकार्ड मतों के अंतर से हराया

चंपावत। चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकार्ड 55,025 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कुल मतदान के 92.94 फीसदी मत प्राप्त करके कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को हराया।

मुख्यमंत्री धामी को 58,258 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत ही प्राप्त हो सके। अन्य प्रतिद्वंद्वियों में समाजवादी पार्टी के मनोज भट्ट को 413, निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 402 वोट मिले। 377 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

Uttarakhand-Champawat
Result Status
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Nirmala Gahtori Indian National Congress 3147 86 3233 5.16
2 Pushkar Singh Dhami Bharatiya Janata Party 57268 990 58258 92.94
3 Manoj Kumar Bhatt Samajwadi Party 409 4 413 0.66
4 Himanshu Garkoti Independent 399 3 402 0.64
5 NOTA None of the Above 372 5 377 0.6
Total 61595 1088 62683

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker