
राजकीय विद्यालयों के लिए 15 बसें खरीदीं, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ
देहरादून। 18 मार्च,.2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के क्लस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए 15 बसों को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें विद्यालय आवागमन में समय की बचत होगी।
बसें खरीदने की व्यवस्था इन मदों से की गई
उत्तरकाशी जनपद के नगरीय क्षेत्र के 15 क्लस्टर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की मद एवं अन्टाइड फंड से 15 बस खरीदने की स्वीकृति प्रदान की थी। प्रति बस के लिए 20 लाख की दर से कुल 03 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
किस ब्लॉक के लिए कितनी बसें
जिन प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह बस की सुविधा दी जा रही है, उनमें नौगांव ब्लॉक के लिए 05, भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के लिए 03-03, पुरोला के लिए दो, जबकि चिन्यालीसौड़ और मोरी ब्लॉक के लिए एक-एक बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक भरत चौधरी, प्रमोद नैनवाल, सचिव शिक्षा रविनाथ रामन, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. एम.एस. बिष्ट, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, बेसिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी शैलेन्द्र अमोली उपस्थित थे।