FeaturedhealthUttarakhand
कोविडः मृतकों के बच्चों के लिए विशेष योजना बनाएं अफसरः सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शासन के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड की रोकथाम और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए, जिनके माता-पिता या परिवार के मुखिया की मृत्यु कोविड के कारण हुई है। जल्द से जल्द इन बच्चों को चिह्नित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के लिये तैयारियों को शीघ्रता से धरातल पर लागू किया जाए।
वर्तमान में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, फिर भी हमें पूरी तरह से सावधान रहना है। किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
तीसरी लहर में बच्चों पर फोकस करना है। जिला व ब्लॉक स्तर तक इसकी मैपिंग हो। फील्ड में काम करने वालों को मालूम होना चाहिए कि किसी तरह की परिस्थिति में उन्हें क्या करना है।
कोविड की तीसरी लहर से पहले सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। इसमें किसी तरह की कोई कमी न हो। जिलाधिकारी ग्रामवार इसकी पूरी प्लानिंग रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार जरूरी कार्रवाई की जाएं। ई-संजीवनी का अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। इसे और अधिक सुदृढ़ और प्रचारित किया जाए।
उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। नगर निकायों में शहरी विकास विभाग और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग इसे सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड को लेकर अधिक ध्यान देना है। इसके लिए विकेंद्रीकृत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
आशा, एएनएम की सही तरीके से ट्रेनिंग हो। पीएचसी व सीएचसी स्तर तक तैयारियां हों। हर ब्लॉक में कन्ट्रोल रूम हों। ग्राम सभाओं का सहयोग लिया जाए।
जहाँ तक सम्भव हो दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन, मोबाइल लैब, सैम्पलिंग वैन की व्यवस्था हो।
गांव-गांव, घर- घर तक जरूरी मेडिकल किट व दवाओं की उपलब्धता हो। गांवों में क्वारान्टाइन सेंटर चिन्हित कर उन्हें जरूरी सुविधाओं से युक्त किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन में धन की कमी नहीं है। इसके लिए हरसम्भव प्रयास कर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लानी है। प्रस्तावित और निर्माणाधीन आक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द पूरा किया जाए।
आक्सीजन आपूर्ति में बहुत सुधार हुआ है। इसे आगे भी बनाए रखना है। हमारे सभी आईसीयू संचालित होने चाहिए। कोविड से संबंधित सूचनाओं की रियल टाइम डाटा एन्ट्री सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू को लेकर भी तैयारियां की जाएं। इसके बचाव के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। यह देख लिया जाए कि हमारे कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर के आस-पास पानी एकत्र न हो।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि टेस्टिंग विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढाने की जरूरत है। कोविड की तीसरी लहर की अभी से सारी तैयारी की जानी है। बाहर से आने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनजागरूकता में ग्राम समितियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आक्सीजन आपूर्ति की तैयारी मानसून को ध्यान में रखते हुए कर ली जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, डीजीपी अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Key Words: Chief Minister of Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, COVID-19, Corona testing, Corona vaccination, Black marketing, E-Sanjeevani, Bio medical waste disposal, Department of Urban Development, Municipalities of Uttarakhand, Uttarakhand Panchayati Raj Department, Corona in rural area of Uttarakhand, Public awareness campaigns, Dengue, Preparations for the third wave of covid-19, कोरोना से बचने के उपाय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत, कोरोना टेस्टिंग, कोरोना वैक्सीन कब लगेगी, कोरोना वैक्सीन कैसे लगेगी, कोरोना संक्रमण के समय कालाबाजारी, आक्सीजन की मांग, अस्पतालों में बेड की स्थिति, गांवों में कोरोना की स्थिति, डेंगू से बचाव कैसे करें, कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय