चिफल्डी। न्यूज लाइव
चिफल्डी नदी में बाढ़ से प्रभावित परिवारों में पांच माह प्रिंस के उपचार के लिए मेडिकल टीम तौलिया काटल के प्राइमरी स्कूल भवन पहुंची। चिकित्सक ने प्रिंस के लिए दवाइयां उपलब्ध कराईं और खानपान के संबंध में उनकी माता और दादी को आवश्यक सलाह दी गईं। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने स्वयं बच्चे की दादी से फोन पर बात की और बच्चे के उपचार में प्रशासन की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- प्रिंस के उपचार के लिए चिफल्डी पहुंची मेडिकल टीम
गुरुवार को चिफल्डी गांव में जाने के दौरान न्यूज लाइव ने उन लोगों से बात की थी, जो आपदा के बाद से ही प्राइमरी स्कूल के दो कमरों में रह रहे हैं। इस दौरान रजनी देवी ने बताया था, उनके बेटे प्रिंस का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। मुझे अपने बेटे की सबसे ज्यादा चिंता है। प्रिंस का देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमें 24 तारीख को चेकअप के लिए देहरादून जाना था, पर अब हम क्या कर सकते हैं। गांव से बाहर जाने के रास्ते बंद हैं। कोई भी ऐसा रास्ता नहीं है, जहां से पांच महीने के बच्चे को लेकर जा सकें।
न्यूज लाइव ने इस संबंध में टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार को जानकारी दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान मेडिकल टीम के साथ चिफल्डी पहुंचे। प्रिंस के दादा प्रताप सिंह पंवार ने बताया, मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया और दवाइयां दीं। एसडीएम ने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करने के लिए फोन नंबर उपलब्ध कराया है। प्रशासन ने पूरी मदद का आश्वासन दिया है।