उत्तराखंडः सरकार ने चारधाम यात्रियों को लेकर जारी किए ये निर्देश
बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 जांच की अनिवार्यता नहीं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड-19 जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के ट्वीट के अनुसार, मुख्य सचिव ने कहा कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों को प्रदेश की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड़ से बचाव करने के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है। सभी यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए पूर्व की भांति पंजीकरण कराना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने आगामी चारधाम यात्रा की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, DGP, CEO BKTC समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) April 29, 2022
बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, डीजीपी, सीईओ बीकेटीसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।