
नई दिल्ली में aviationjobs.co.in पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य नागर विमानन के विभिन्न उपक्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना है।
केन्द्रीय नागर विमानन, आवास और शहरी कार्य और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने aviationjobs.co.in पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल भारत में विमानन क्षेत्र में कुशल नौकरियों में रोजगार और पुन: रोजगार में योगदान देने के लिए अनूठी पहल है। इससे उम्मीदवार और नियोक्ता दोनों को व्यापक स्तर पर विकल्प मिल सकेंगे। उम्मीदवार अपने प्रोफाइल से मेल खाते हुए नौकरी के अवसरों को तलाश करने में सक्षम होंगे।
नागर विमानन सचिव ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से, मंत्रालय नौकरियों के इच्छुक लोगों को आगे बढ़ाने और नियोक्ता को एक सुलभ माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचने की सुविधा प्रदान कर रहा है। फर्जी कंपनियों से उम्मीदवारों की सुरक्षा का ख्याल रखा गया है। पोर्टल तक इस लिंक के जरिए पहुँचा जा सकता है: aviationjobs.co.in, जो मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।