
FeaturedUttarakhand
गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित 33,216 बालिकाओं को मिलेगा लाभः सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की, कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं, जिनके आवेदन प्राप्त थे, उन्हें सरकार योजना का लाभ प्रदान करेगी।योजना के लिए आवश्यक धनराशि की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 11300 और वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकाएं योजना के लाभ से वंचित रह गई थीं।
इस प्रकार कुल 33,216 बालिकाओं को कन्याधन योजना का लाभ देने के लिए 49.42 करोड़ की शेष धनराशि सरकार प्रदान करेगी।
Keywords: Gaura Devi Kanaya Dhan Yojana, CM Uttarakhand, Uttarakhand CM, Government Scheme, Uttarakhand Government Scheme