
हरिद्वार। 03 अप्रैल, 2025
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में पीसीएस परीक्षा 2025 का विज्ञापन शीघ्र जारी करेगा। आयोग के अनुसार,परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, इन 122 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 29 जून, 2025 को ही आयोजित होगी।
आयोग के अनुसार, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2025 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 122 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए विज्ञापन शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा।
परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी, 2025 के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 29 जून, 2025 को ही आयोजित की जाएगी।
देखें-आयोग की विज्ञप्ति