डोईवाला सीएचसी का होगा कायाकल्प, चार मंजिला भवन बनेगा, बढ़ेंगी सुविधाएं
डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का चार मंजिला भवन बनेगा
डोईवाला। 21 दिसम्बर 2024
डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को उच्चीकृत करके उप जिला अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल का चार मंजिला भवन बनाया जाएगा। प्रस्तावित भवन का नक्शा तैयार करने के लिए कार्यदायी संस्था मंडी परिषद की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्यदायी संस्था मंडी परिषद जल्द ही डीपीआर तैयार करेगी। कार्यदायी संस्था के आर्किटेक्ट ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नाप की। बताया गया कि उपजिला अस्पताल का भवन चार मंजिला प्रस्तावित है। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी, ड्यूटी रूम होंगे। सीएचसी डोईवाला में पैथोलॉजी, अल्ट्रासांउड, ईसीजी, एक्सरे और नर्सिंग स्टेशन समेत जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी के हवाले से बताया गया कि शुक्रवार को आर्किटेक्ट ने जरूरी भूमि की नाप जोख आदि कर ली है। चार मंजिला भवन में कहां पर, क्या सुविधा रहेगी, आने वाले कुछ दिनों में फाइनल कर लिया जाएगा।